सहकारिता मंत्री आंजना बोले, ऐसे आयोजन नियमित हो
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। स्पैक्ट्रम एवं दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्ट्स 2022 का उद्घाटन शुक्रवार को शहर के एमबी कॉलेज ग्राउण्ड पर हुआ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन होना चाहिए। आगामी प्रतियोगिताओं में सहकारी बैंकों के अलावा सहकारिता विभाग के अन्य संस्थानो को भी शामिल किया जाना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैंए साथ ही ऐसे आयोजनों से व्यक्ति का सामाजिक दायरा भी बढता है।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं आयोजन संरक्षक अश्विनी वशिष्ठ ने आयोजन की रूपरेखा बतायी। इस अवसर पर उदयपुर सेन्ट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक की टीम को बेस्ट टर्नआउट टीम घोषित किया गया। समारोह में कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी व रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मेघराज सिंह रतनू सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

खिलाड़ियों ने दिखाया जोश
प्रतियोगिताओं के पहले दिन 100 मीटर दौड, 4 गुणा 100 मीटर दौड, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद,ऊंची कूद एवं महिला प्रतिभागियों के लिए 50 मीटर दौड, म्यूजिकल चेयर एवं एक मिनट प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों को खेल के प्रति जोश भी नजर आया। गेस्ट ऑफ ओनर दिलीप खोईवाल द्वारा प्रतिभागियों को खेल के प्रति सद्भावना एवं पारदर्शिता की शपथ दिलाई गई। सहकारी बैंको के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया।




