
जयपुर,( एआर लाइव न्यूज)। ऑयल इंडिया ने खनिज तेल व प्राकृतिक गैस की माइनिंग व अन्वेषण के साथ ही अब नवीकृत उर्जा खासतौर से सोलर व विंड एनर्जी के क्षेत्र में भी निवेश में रुचि दिखाई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल से सचिवालय में ऑयल इंडिया के सीएमडी डॉ. रणजीत रथ ने मुलाकात की। रथ से पिछली चर्चा के दौरान प्रदेश में रिन्यूवल एनर्जी के क्षेत्र में भी आगे आने का आग्रह किया था। राज्य सरकार के सुझाव पर अब ऑयल इण्डिया ने रिन्यूवल एनर्जी के क्षेत्र में भी निवेश की रुचि दिखाई है। रामगढ़ पॉवर प्लांट के लिए गैस की उपलब्धता को और अधिक बढ़ाने पर सहमति दी है। इससे प्रदेश में गैस आधारित बिजली उत्पादन प्लांट को अधिक गैस मिलने से उत्पादन बढ़ेगा वहीं प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
राज्य में एक लाख 50 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में 4 पेट्रोलिफेरस बेसिन है। इनमें पीएमएल के तहत ऑयल इण्डियाए ओएनजीसी द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जा रहा हैं वहीं एक्सप्लोरशन लाइसेंस के तहत वेदान्ता, ओएनजीसी और ऑयल इंडिया द्वारा अन्वेषण कार्य किया जा रहा है।
ऑयल इंडिया के सीएमडी डॉ.रणजीत रथ ने बताया कि आयॅल इण्डिया द्वारा तनोट डांडेवाला क्षेत्र में प्रतिदिन .52 मिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जा रहा हैं। बाघेवाला में 400 बैरल प्रतिदिन भारी तेल का उत्पादन किया जा रहा है। बीकानेर, जैसलमेर और गंगानगर क्षेत्र में तेल व गैस की खोज का कार्य जारी है। उन्होंने नाचना ओर लूणकरणसर में भूअवाप्ति को लेकर आ रही समस्या के समाधान के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ. रथ ने बताया कि प्रदेश में ऑयल इंडिया द्वारा 2025 तक 663 करोड़ रुपए खनन और अन्वेषण पर निवेश का कार्यक्रम है जिसमें से 130 करोड का निवेश किया जा चुका है। ऑयल इंडिया द्वारा रिन्यूवल एनर्जी के क्षेत्र में अन्य प्रदेशों में कार्य किया जा रहा है। डॉ. रथ ने बताया कि अब राजस्थान में भी रिन्यूवल एनर्जी के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं। चर्चा के दौरान निदेशक पेट्रोलियम करण सिंह राठौड, उपसचिव नीतू बारुपाल, एसजी संजय दुबे, अतिरिक्त निदेशक अजय शर्मा, उपनिदेशक रोहित मल्लाह, ऑयल इण्डिया के कार्यकारी निदेशक अगाडे मेहदी भी मौजूद थे।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
This website uses cookies.