गंगटोक,(एआर लाइव न्यूज)। भारत-चीन सीमा के पास उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार सुबह सेना का एक जवान दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार 16 जवानों की मौत हो गयी, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को रेस्क्यू कर हवाई मार्ग से सेना के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसा गंगटोक से लगभग 130 किमी की दूरी पर स्थित लाचेन के पास जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुआ है। सेना का वाहन 20 लोगों को लेकर सीमा चौकियों की ओर जा रहा था। संभावना जताई जा रही है कि जेमा 3 क्षेत्र में एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और सैकड़ों फीट नीचे खाई गिर गया। घटनास्थल से 16 जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है।




