- जयपुर से रूपईडीहा जा रही थी बस
- लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सुबह घाघरा घाट स्टेशन के पास हुआ हादसा
पंकज पार्थ/विनोद कुमार शुक्ला
जरवल रोड/बहराइच,(एआर लाइव न्यूज)। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जिले के घाघरा घाट में बुधवार को रोडवेज बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। यहां कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रोडवेज बस राजस्थान से रूपईडीहा जा रही थी। मृतकों में पांच की पहचान हुई है। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
लखनऊ से आगरा के ईदगाह डिपो की बस बीती रात एक बजे बहराइच के लिए रवाना हुई थी। बस राजस्थान के जयपुर से रूपईडीहा के लिए निकली थी। बस में लगभग 30 सवार थे। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट में बुधवार सुबह पांच बजे पहुंची, तभी सामने से साइड में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों में पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास, इटावा निवासी ओम सिंह (35) पुत्र कालिका प्रसाद, जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के डोकरी निवासी विपिन शुक्ला (21) पुत्र अरुण शुक्ला, बदायूं निवासी हिलालुद्दीन (35) पुत्र इफ्तेदार, और नेपाल के जिला डांग निवासी अनूप विश्वकर्मा (20) पुत्र चित्र बहादुर शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
ओम सिंह कृषि विभाग मिहिपुरवा और हिलालुद्दीन स्वास्थ्य विभाग विशेश्वरगंज में तैनात हैं। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें सात लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश सिंह और थानाध्यक्ष राजेश सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।


