सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। उसके पैर जमीन पर रखे हुए थे, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली बदोसराय के ग्राम मरकामऊ में 30 वर्षीय राम सागर यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के दक्षिण करीब 500 मीटर की दूरी पर बाग में एक आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला है। उसके पैर जमीन पर थे और पूरा चेहरा गमछे से ढका हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वह पशुओं को चराकर गुरुवार की शाम घर लौटा और उसके बाद से वह लापता हो गया। घरवालों ने काफी खोजबीन की किंतु पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने शव को लटकते हुए देखा। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने शव को उतरवाकर बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ करके पंचायतनामा भर करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है।


