बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। मसौली थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वांछित बदमाश टेढ़ी पुलिया निवासी उस्मान पुत्र रईस को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। इसके अलावा बदमाश गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी शिवनरायण सिंह, उपनिरिक्षक सुधीर कुमार यादव व कॉन्सटेबल अनुराग सिंह, आलोक कुमार ने बड़ागांव मोड़ पर दबिश देकर बदमाश उस्मान को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।


