जरवल रोड/बहराइच,(एआर लाइव न्यूज)। विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्रामसभा रिठौरा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान का प्राकट्य उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान जन्म के बाद महिलाओं बच्चों ने सोहर के गीत पर जमकर भाव विभोर होकर झूम उठे।
कथा वक्ता पंडित जयप्रकाश शुक्ल शास्त्री ने बताया भगवान के अवतार का कारण भक्त होता है, जब भक्त चाहता है तो भगवान को अवतार लेना पड़ता है और भगवान अधर्म का नाश करके धर्म की स्थापना करते हैं। जैसा कि मानस में लिखा है जब जब होई धरम की हानि बैठिहैं, असुर अधम अभिमानी और कई कारण बताते हुए शास्त्री जी ने कहा भगवान के अवतार ब्राह्मण धेनु, सुर, देवता, और संत की रक्षा के लिए प्रभु का अवतार हुआ।
कार्यक्रम आयोजक विमला देवी हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि 15 नवंबर को भंडारा है, इस अवसर पर देश दीपक शुक्ला सोमेश प्रताप सिंह, आकर्ष सिंह, पंकज तिवारी, किरण पांडे, संजय श्रीवास्तव, राम कुमार गुप्ता, रामपाल गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, रेनू गुप्ता, गीता गुप्ता, सावित्री गुप्ता, पंकज वर्मा, बनारसी वर्मा, जय चंद्र गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, रामकृष्ण सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे


