बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। बारांबकी के नए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एसपी दिनेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध पर त्वरित कार्रवाई करना और एक ऐसा वातावरण देना जिसमें अपराध न हो, उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि संगठित अपराधी व माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी अपराध अर्जित संपत्तियों को कानून के तहत कुर्क करना प्राथमिकता का विषय होगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस का जो व्यवहार है, इसके बारे में लगातार प्रयास होगा कि वह जनता के प्रति मृदु हो। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी थाने पर ही जनता की समस्याओं का समाधान हो और उनको मुख्यालय तक कम से कम आना पड़े।
आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई व फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा। इसके अलावा विवेचनाओं का निस्तारण व जनता के प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कार्यवाही भी प्राथमिकता का विषय रहेगा।


