बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। जिले में पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल ने शुक्रवार को एक ब्राजीलियन नागरिक को इधर-उधर भटकते हुए और परेशान हालत में देखा। पुलिस को लगा कि विदेशी नागरिक कुछ परेशानी में हैं। इस पर पुलिस ने विदेशी नागरिक से पूछताछ की और रामनगर थाने पर लेकर आयी।
रामनगर थाने पर आने के बाद विदेशी नागरिक ने पुलिस को बताया कि वह ब्राजील का रहने वाला है और नेपाल बार्डर होते हुए 4 नवंबर को को भारत आया था और यहां गुमशुदा होकर भटक रहा है। इस पर थाना रामनगर पुलिस ने ब्राजील दूतावास से सम्पर्क किया और विदेशी नागरिक को सकुशल दूतावास के सुपुर्द किया गया।


