मसौली/बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव में परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारी दशरथलाल गुप्ता के घर के ताले तोड़ बदमाश लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। दशरथ लाल गुप्ता बीमार पुत्र के उपचार के लिए हॉस्पिटल गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौकामुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
अगले महीने शादी है, घर में काफी जेवर-नगदी रखे थे
पुलिस ने बताया कि बड़ागांव निवासी दशरथलाल गुप्ता पुत्र राधेश्याम उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सेवानिवृत्त बस चालक हैं। बीते कुछ दिनों से दशरथलाल के पुत्र संजय बुखार से पीड़ित है। संजय को दिखाने के लिए परिवार के सभी सदस्य बाराबंकी जिला अस्पताल गए थे, वहीं अगले महीने घर में छोटे पुत्र की शादी है, तो महिलाएं खरीददारी के लिए शहर गयीं हुई थीं। ऐसे में कोई नहीं था।
इस बात का फायदा उठाकर बदमाश ताले तोड़कर घर में घुस गए। बदमाश घर से 3 लाख रूपए नगदी सहित सोने के दो हार, सोने के चार कंगन, सोने की दो मांगबेदी, सोने की एक जोड़ झमकी, सोने का एक जोड़ झाला, सोने की तीन अंगूठी, सोने की जंजीर, सोने के तीन मंगलसूत्र चांदी की दो जोड़ पायजेब, चांदी की तीन जोड़ पायल, चांदी की एक कमरपेटी, चांदी की चार जोड़ी बिछिया सहित सभी जेवर, नगदी चोरी कर ले गए।
दशरथ लाल जब वापस लौटे तो टूटे हुए ताले और बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला, जेवर-नकदी देखे तो सभी चोरी हो चुके थे। दिनदहाड़े हुई चोरी की सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया।


