सैदनपुर/बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार के साथ ग्राम रमसहांय में गौ आश्रय स्थल के लिए भूमि का निरीक्षण किया।ग्राम रमसहांय में गौ आश्रय स्थल निर्माण हेतु तहसीलदार ने खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजस्व निरीक्षक लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी आदि के साथ निरीक्षण किया।
तत्पश्चात बीडीओ ने रमसहांय में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का निरीक्षण किया, जहां ग्राम हजरतपुर में डेंगू के मरीज मोहमम्द माज पुत्र इसरार के घर के आसपास व गांव में एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया, ताकि गांव में बीमारी न फैल सके। बीडीओ ने गौशाला हजरतपुर का भी निरीक्षण करके गौ सेवकों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।


