गोंडा न्यूज,(एआर लाइव न्यूज)। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022 समारोह नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल गोंडा के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी को राष्ट्रीय योगवीर सम्मान से सम्मानित किया गया है।
योगवीर को यह सम्मान समाज के सभी महत्वपूर्ण वर्गों के बीच योग के प्रचार-प्रसार करने और योग के जरिए स्वस्थ समाज के निर्माण में विशेष योगदान के लिए दिया गया है। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अनिल भट्ट, गौरव गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित देश के हर राज्य से योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले योग प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।


