सिरौलीगौसपुर बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर विकासखंड मुख्यालय पर कर्मचारी द्वारा प्रधान से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी ।
2000 रूपए रिश्वत की मांग की
शेखपुर टुटुरू ग्राम प्रधान संजय सिंह ने बताया कि वे ग्राम पंचायत की कार्य योजना फीड करवाने के लिए विकासखंड सिरौलीगौसपुर मुख्यालय गए थे। यहां एक सफाईकर्मी ही बाबू का काम कर रहा था। जब उससे कार्य योजना फीड करने की बात कही तो उसने इस कार्य की एवज में 2000 रूपए रिश्वत की मांग की। ग्राम प्रधान ने कहा यदि रिश्वतखोरी का यह खेल बंद न हुआ तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
हालां कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है, यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी।


