सैदनपुर/बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। रबी की फसल की बुवाई के लिए किसान युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस फसल के लिए महत्वपूर्ण डीएपी खाद की किल्लत से किसानों को जूझना पड़ रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
किसानों ने आशंका जताई है कि खाद समय से नहीं मिली तो उनकी आलू, मटर सहित अन्य फसलों की बुवाई पर बुरा असर पड़ सकता है।
पूरे दिन लाइन में खड़े रहे और फिर खाली हाथ लौटना पड़ा
किसान बबलू राजेश कुमार परशुराम ने बताया कि साधन सहकारी समिति रसूलपुर में एक ट्रक डीएपी खाद आई थी, लेकिन यह खाद बड़े किसानों में ही बंट कर समाप्त हो गयी। खाद लेने के लिए हम छोटे और मझोले किसानों का तो नंबर ही नहीं आ सका। हम पूरे दिन एक बोरी खाद की आस में लाइन में खड़े रहे, लेकिन शाम तक खाद खत्म हो गयी और हमें बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। किसानों ने कहा खाद नहीं मिली तो आलू मटर तथा अन्य फसलों की बुवाई भी प्रभावित होगी।


