बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। बाराबंकी जिले में स्वाट सर्विलांस और जैदपुर थाने की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए मोबाइल और ट्रक की बेटरी और एक हजार रूपए भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि लखनऊ हाल बाराबंकी निवासी विक्रम रावत पुत्र लक्ष्मण रावत और सुभाष कनौजिया पुत्र रामसहारे को भनौली नहर चौराहे के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया कुछ सामान भी बरामद किया है।
आरोपियों ने पूछताछ में अन्य सहयोगी जसवंत सिंह उर्फ बावी व विशाल के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आर्थिकतंगी को दूर करने के लिए वे गिरोह बनाकर योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दे रहे थे। पेट्रोल पंप के आस-पास अक्सर ट्रक चालक रूकते हैं, तो बदमाशों ने इन्हीं स्थानों को चिह्नित किया और लूट को अंजाम देने लगे।
5 नंवबर की रात बदमाशों ने इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक चालक को देखा।
चालक ट्रक रोककर शीशे साफ कर रहा था। तभी मौका पाकर इन बदमाशों ने ट्रक चालक को घेर लिया। उसे बंधक बनाकर लूटपाट की, इसके बाद चालक को रास्ते पर छोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गए। सतखरी नाका बाईपास के पास बेटरी चोरी की और ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि वे गिरोह की इसी वारदात में तलाश कर रहे थे।


