मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा
बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। जिले मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहा स्थित सलारपुर घाट पर शिवली नदी में मंगलवार शाम एक नाव पलट गयी। हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गयी है। हादसे के बाद से गांव में हड़कंप मच गया और हर तरफ चीख पुकार होने लगी। डूब रहे लोगों को बचाने के लिए ग्रामीण नदी की तरफ भागे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है। कलेक्टर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में सालपुर गांव निवासी रितु 17 वर्ष पुत्री जयकरण, प्रियंका 5 वर्ष पुत्री रामप्रवेश और हिमांशु 8 वर्ष पुत्र छोटू की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 20 से अधिक लोग सवार थे। जिनमें से 17 लोग तैरकर बाहर आ गए या फिर उन्हें बचा लिया गया है। लेकिन हादसे में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। हादसा उस समय हुआ, जब नाव में सवार लोग नदी पार अपने घरों को लौट रहे थे। ज्यादा लोगों के सवार होने से अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपए आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गयी है।


