बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। बाराबंकी के उमरा इंडस्ट्रियल एरिया में महिला की निर्मम हत्या के बाद मिले शव मामले में पुलिस ने खुलासा कर मृतका के प्रेमी सीतापुर निवासी मोहम्मद अतीफ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और महिला के बीच प्रेम संबंध थे, बीते कुछ समय से महिला आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी ऐसा नहीं चाहता था। महिला से छुटकारा पाने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी।
फतहपुर थाना पुलिस ने बताया कि महमूदाबाद जनपद सीतापुर निवासी मोहम्मद अतीफ पुत्र मोहम्मद आरिफ को महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला भी सीतापुर की रहने वाली थी। महिला और मोहम्मद अतीफ के प्रेम संबंध थे।
महिला कुछ समय से शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि अतीफ शादी नहीं करना चाहता था। महिला से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई। महिला को मिलने बुलाया, इसके बाद महिला की ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया और इसके बाद शव को उमरा इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया था।
उमरा क्षेत्र में जब महिला का शव मिला तो पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। सोशल मीडिया सहित सभी थानों में मैसेज करने के बाद एक थाने में महिला के लापता होने का पता चला। महिला के भाई ने उसकी शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम पड़ताल कर संदिग्ध मोहम्मद अतीफ को पकड़ा, पूछताछ में अतीफ ने जुर्म कबूल लिया।


