बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। लोधेश्वर महादेवा में सोमवार को मंडल स्तरीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेले की शुरूआत हुई। प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा ने मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। इलाज के अभाव में किसी गरीब व्यक्ति की मौत ना हो, इसके लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड मुहैया कराने के साथ-साथ असाध्य एवं गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए विधायक निधि से भी पैसा देने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में अस्पतालों में ना डॉक्टर मिलते थे और ना दवाइयां। आज शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही है। सरकार ने एलोपैथिक दवाओं के साथ-साथ होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में भी चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया।
कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक, महादेवा के ग्राम प्रधान राजन तिवारी ने भी लोगों को संबोधित कर विचार व्यक्त किए। इस मंडल स्तरीय मेले में अयोध्या मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता भाटिया सहित कई चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर दवाइयां दी गयीं।


