एसपी ने विभाग के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर की कार्यवाही
बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
बताया जा रहा है कि चोरों से सांठगाठ करने व चोरी का सामान बिकवाने में संलिप्तता पाये जाने पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक के कड़े तेवरों के चलते भ्रष्टाचार में शामिल पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स ने थाना जहांगीराबाद पर पंजीकृत चोरी से सम्बन्धित अभियोग में अभियुक्तों से सांठगांठ रखने तथा चोरी का सामान विक्रय कराने में प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाये जाने पर सौमैया चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाना सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला सहित कांस्टेबल आरक्षी राहुल सिंह, अभय यादव, आशीष, राजकुमार को निलम्बित किया गया है और होमगार्ड बसन्त यादव के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला कामन्डेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी गयी है। सभी सिपाही थाना जहांगीराबाद में तैनात थे।


