विकास कुमार सोनी, गोंडा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में सेग्री शेड मैटेरियल रिकवरी आरआरसी सेन्टर बनाने के लिए 77 ग्राम पंचायतों के लिए 33 करोड़ रूपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इन गांवों को इस योजना के तहत पहले ही चयनित किया गया था। अब इन गांवों में योजना के तहत तय किए गए कार्य शुरू हो सकेंगे।
डीपीआरओ लाल दूबे ने बताया कि योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य करने के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। साथ ही निर्देशित भी किया गया है कि तय समय सीमा में कार्य कराए जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस योजना के तहत पांच हजार तक की जनसंख्या वाली पंचायतों का चयन किया गया है।


