गोंडा,(एआर लाइव न्यूज)। जायसवाल समाज की ओर से कुलदेवता के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर, आई कैम्प, मेधावी बच्चों और बुजुर्गों का सम्मान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए संगठन ने महिला विंग का गठन भी किया। पदाधिकारियों ने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय जयसवाल महासभा का उद्देश्य समाज का विकास करने के साथ ही अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद तक पहुंचना भी रहा है।
कुलदेवता के जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने गीत व नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को और आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय आदि क्षेत्रों में चयनित हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्तदान हुआ और समाज के कई लोगों ने आंखों की जांच करवाई।
महिला विंग का गठन कर सभासद वंदना जायसवाल को महिला सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, उनके नेतृत्व में कई महिलाओं ने शपथ ली, साथ ही जयसवाल समाज गोंडा की गठित हुई नई कार्यकारिणी को भी शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम में अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय जायसवाल, अटल कुमार गुप्ता, कपिल जायसवाल व अनीता जायसवाल, नीतू जायसवाल सहित अन्य अतिथिगण व समाज के लोग उपस्थिति रहे।


