गोंडा ((एआर लाइव न्यूज) विकास कुमार सोनी। जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडांड के ग्रामीणों के द्वारा कोटे की लगातार शिकायत की जांच करने पूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने कोटे की दुकान पर पहुंचकर कार्ड धारकों से जानकारी प्राप्त की।
कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार लोगों से दबंगई करता है बदतमीजी से पेश आता है। प्रति यूनिट पर 4 किलोग्राम राशन देता है जब कोई पूछता है कि सरकार के द्वारा पांच किलोग्राम दिया जाता है तो कहता है इतना ही मिलेगा, लेना है तो लो नहीं तो जाओ जो करना है सो कर लो।
35 कुंटल गल्ला अतिरिक्त मिला
जिला पूर्ति अधिकारी बरडांड कोटे की दुकान पर पहुंचे कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गया। जिला पूर्ति अधिकारी मय फोर्स करीब 2 घंटे तक बैठे रहे लेकिन कोटेदार मौके पर नहीं आया। दूसरे दिन पूर्ति निरीक्षक की पूरी टीम पहुंची और करीब डेढ़ सौ कार्ड धारकों के बयान लिए। अधिकारियों की जांच में 3 वर्षों में रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया। साथ ही करीब 35 कुंटल गल्ला अतिरिक्त पाया गया, जिसे को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत हिंदू नगर खास में अटैच कर दिया गया।



