अलीगढ़ (एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को एक मीट फैक्ट्री प्लांट में गैस रिसाव के बाद दर्जनों लोग बीमार पड़ गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
ज्यादातर महिला कर्मचारी कर रहीं थी काम
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के थाना रोरावर में अल्दुआ मीट फैक्ट्री में पैकेजिंग का काम होता है। फैक्ट्री में ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं। गुरुवार सुबह फैक्ट्री प्लांट से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जिससे फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और एक-एक करके महिला कर्मचारी बेहोश होने लगी, करीब दर्जनों लोग हादसे में बेहोश हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।



