विकास कुमार सोनी, गोण्डा,(एआर लाइव न्यूज)। गोंडा जिले में महिला शिक्षक के साथ विभागीय एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) द्वारा तबादला कराने के नाम पर कथित रूप से बलात्कार करने, जेवरात छीन लेने और आर्थिक शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है। प्रकरण पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।
शिक्षिका ने उसके विकास खण्ड में ही सामाजिक विज्ञान विषय के एआरपी प्रतापगढ़ निवासी शाश्वत सावरकर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 392, 328, 323 व 506 मामला दर्ज करवाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि एआरपी शाश्वत ने शिक्षा विभाग और सचिवालय में उसके रिश्तेदार लगे होने का हवाला देकर उसका तबादला कानपुर जिले में करवाने का झांसा दिया और कहा कि तबादले करवाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये खर्च होंगे। आप पैसों की व्यवस्था कर लीजिए।
महिला ने आरोप लगाया है कि सचिवालय में तैनात रिश्तेदार से मिलवाने के लिए वह मार्च 2022 में लखनऊ लेकर गया, वहां एक फ्लैट पर लेकर गया। जहां शाश्वत ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अर्धचेतन अवस्था में शारीरिक सम्बन्ध बनाये और फोटो-वीडियो भी बना लिए। शाश्वत ने महिला को किसी से नहीं मिलवाया और साढ़े तीन लाख रूपए भी लेकर चला गया। इसके बाद फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।


