विकास कुमार सोनी, गोण्डा,(एआर लाइव न्यूज)। गोंडा कलेक्टर डॉ उज्जवल कुमार ने मंगलवार को तरबगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों गढ़ी और जबरनगर गांव का दौरा कर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ़ से होने वाली समस्याओं की जानकारी ली और राहत सामग्री तिरपाल, बिस्किट, केला सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नियमित दौरा करने, बाढ़ चौकियों को सक्रिय रहने, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सा मेडिकल टीम अन्य संबंधित कर्मचारी को क्षेत्र में नियमित जाकर आम जनजीवन को हो रही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, एक्सईएन बाढ़ विश्वनाथ शुक्ला, थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



