करनैलगंज/गोंडा,(एआर लाइव न्यूज)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कोचा कासिमपुर में रोड के किनारे बड़े बिजली के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। जिसमें दो सगे भाई और उसी परिवार में रहने रहने वाला एक अन्य युवक है, तीनों को आनन-फानन में करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कासिमपुर निवासी दो सगे भाई सुमित कुमार कनौजिया(20), विनय कुमार(22) पुत्र हरिराम कनौजिया तथा सुभम सैनी(18) पुत्र सहजराम सैनी की मौत हुई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और शुक्रवार रात चौरी चौराहे से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। चौरी चौराहे पर सुमित कुमार मेडिकल स्टोर, उसका भाई विनय कुमार स्टेशनरी की दुकान करता था। गांव का सुभम उन दोनों के साथ रहता था।
रास्ते में बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट मे आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। शुभम के माता-पिता जम्मू के रहने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने सूचना दी है, वहीं दोनों सगे भाईयों के शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं।


