विकास कुमार सोनी, गोंडा/(एआर लाइव न्यूज)।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कल पुलिस हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले में डाक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु का कारण ‘कार्डियोजनिक शॉक’ बताया गया है। इसके साथ ही घटना की न्यायिक जांच कराने के लिए जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि नवाबगंज थाने के माझा राठ निवासी देव नारायण यादव उर्फ देवा(22) की मौत कल देर शाम पुलिस हिरासत में हो गई थी। गुरुवार को तीन चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी कराते हुए शव का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार शव पर किसी प्रकार के मृत्यु पूर्व चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। साथ ही मृत्यु का कारण कार्डियोजनिक शॉक बताया गया है।
एसपी ने कहा कि इसके साथ ही घटना की न्यायिक जांच के लिए जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखा जा चुका है। इसके अलावा पुलिस अभिरक्षा में हुई मौतों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का विधिवत अनुपालन कराया जाएगा।
वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. समीर गुप्ता के अनुसार, ‘कार्डियोजनिक शॉक’ वह स्थिति है, जब हार्ट वाइटल ऑर्गन को ठीक तरह से रक्त की आपूर्ति नहीं कर पाता है। ठीक तरह से ब्लड आपूर्ति नहीं होने के कारण शरीर के अन्य जरूरी अंगों किडनी, लीवर आदि को आवश्यक न्यूट्रीशन की पूर्ति नहीं हो पाती है। परिणाम स्वरूप ब्लड प्रेशर कम होने लगता है। कार्डियोजेनिक शॉक अत्यधिक गंभीर स्थिति मानी जाती है और इसमें इमरजेंसी ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। उपचार में विलम्ब होने पर मरीज की मौत भी हो जाती है ।


