उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन
गोंडा,(एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश के गोंडा में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। व्यापार मंडल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने की मांग की है।
नगर अध्यक्ष आदित्य पाल ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में आनलाइन ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, इसलिए भारत सरकार से हमारी तीन सूत्रीय मांग है, कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए नये लाइसेंस न दिये जाएं। ऑनलाइन ट्रेडिंग पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त विकास कर लगाया जाये। एफडीआई पर अंकुश लगाया जाये।
ज्ञापन में व्यापार मंडल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग से खुदरा व्यापारियों को होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी है। इस अवसर पर महामंत्री राजेंद्र सिंह भाटिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह व जिला महामंत्री जीतिश सिंघल, मसूद अहमद शम्सी, संतोष सोनी, जतिन बंसल, विशाल मित्तल, प्रमोद गुप्ता, राजकुमार मित्तल, जुनैद खान, मिठ्ठू लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


