विकास कुमार सोनी,गोंडा/(एआर लाइव न्यूज)
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शव रखकर गोंडा अयोध्या राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कई सरकारी वाहनों पर ईंट पत्थर बरसाकर तोड़फोड़ किया।
प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की अहेतुक सहायता तथा मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने लोगों को समझा बुझाकर तथा न्याय दिलाने का भरोसा देकर शांत कराया।
एसपी ने बताया कि आन्दोलन के दौरान हिंसा करने वालों के खिलाफ भादवि की धारा 307 , 332 , 353 व सेवेन क्रिमनल ला अमेंडमेंड एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
सपा नेताओं ने की आन्दोलन की अगुवाई
जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस की हिरासत में कल देर शाम बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत युवक देव नारायण यादव उर्फ देवा ( 22 ) की मौत की खबर क्षेत्र में फैलते ही माझा राठ सहित आसपास के गांवों के सैकड़ो लोग गुरुवार को मध्यान्ह सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व रमेश गौतम , जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, क्षेत्रीय सपा नेता सूरज सिंह व मस्तराम की अगुवाई में नवाबगंज कस्बे के निकट कोल्ड स्टोरेज के पास गोंडा-अयोध्या राजमार्ग जाम कर दिया।
परिणाम स्वरूप दोनों तरफ से कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जाम खोलवाने पहुंचे पुलिस बल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। परिणाम स्वरूप कई सरकारी व पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उधर से किसी मरीज को लेने जा रहे एक एम्बुलेंस वाहन को भी उत्तेजित लोगों ने पलट दिया।
पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस वालों को भी पीट दिया। प्रदर्शन के दौरान सीओ सदर विनय कुमार सिंह समेत पुलिस के दस वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया।भीड़ ने पास में एक स्थित एक पेट्रोल पम्प पर भी तोड़फोड किया। मौके पर मृतक का पिता आन्दोलन कारियों से हाथ जोड़कर अपील करता नजर आया कि आप लोग तोड़फोड़ न करें। करीब दो ढ़ाई घंटे तक राजमार्ग जाम करके हंगामा होता रहा।
डीएम , एसपी ने वार्ता कर लोगों को दिलाया भरोसा स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से आन्दोलनकारी वार्ता करने को तैयार नहीं थे। इस बीच जिलाधिकारी उज्जवल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत करके उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। आन्दोलित लोगों को समझाया कि प्रकरण में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व एसओजी प्रभारी निलम्बित किए जा चुके हैं ।
अधिकारियों के समझाने के उपरान्त परिजन सायंकाल करीब चार बजे शव को दाह संस्कार के लिए ले गए।


