परिजनों ने लगाया स्थानीय पुलिस और एसओजी पर हत्या का आरोप
नवाबगंज थाना अध्यक्ष और एसओजी प्रभारी को किया सस्पेंड
विकास कुमार सोनी,गोंडा/(एआर लाइव न्यूज)। यूपी के गोंडा जिले में हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए गए युवक देव नारायण उर्फ देवा 22 की संदिग्ध मौत हो गयी। देवनारायण नवाबगंज विद्युत उपकेन्द्र पर संविदा लाइन मैन के रूप में कार्यरत था। युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर आरोप लगाए।
माझा राठ निवासी मृतक के पिता राम बचन यादव के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों एक कथित चिकित्सक की हत्या हो गई थी। इस मामले में पूछताछ के लिए देव नारायण को नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बुधवार को थाने बुलाया था।
देवनारायण बड़े भाई राम बहादुर यादव और रिश्तेदार ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव के साथ बुधवार दोपहर नवाबगंज थाने पहुंचे थे। प्रभारी निरीक्षक ने देवनारायण के साथ आए उसके बड़े भाई और रिश्तेदार को तो दूसरे कक्ष में बैठा दिया और पूछताछ के लिए देवनारायण को अलग ले जाकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी के हवाले कर दिया।
बेटा मर गया, तब अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया
मृतक के पिता ने कहा करीब दो घंटे तक जब देवनारायण उनके पास वापस नही आया उन्होंने थाना निरीक्षक से पूछा, तो निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसकी तबियत खराब हो गयी थी, इसलिए उसे जिला अस्पताल ले गए हैं। इस पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस देवनारायण को लेकर अस्पताल नहीं पहुंची थी। रात में करीब आठ बजे पुलिस वाले देवनारायण को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत पर परिजनों ने जिला अस्पताल परिसर में ही जमकर हंगामा किया और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने और मामले की जांच की मांग की। हंगामा होने पर दो क्षेत्रों के डीएसपी, अन्य पुलिस अधिकारी भारी जाब्ते के साथ अस्पताल परिसर में मौजूद रहे।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : एसपी आकाश तोमर
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक की तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया युवक के शरीर पर चोट के प्रत्यक्ष कोई निशान नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। फिर भी युवक की अस्वाभाविक मौत के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा करके चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परिवार के लोग जो भी तहरीर देंगे, उस आधार पर अभियोग दर्ज करके गुण दोष के आधार पर विवेचना की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवाबगंज थाना अध्यक्ष और एसओजी प्रभारी को किया सस्पेंड
पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में कार्यवाही करते हुए एसपी ने लापरवाही बरतने पर नवाबगंज थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी अमित यादव को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर एसओ के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।


