विकास कुमार सोनी,गोंडा,(एआर लाइव न्यूज)। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर उमरी थाना क्षेत्र के एहतमाली में स्थित चारागाह की भूमि को जेसीबी लगाकर खाली कराया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पुष्कर मिश्रा और थानाध्यक्ष मुकेश पांडेय के साथ बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही।
तहसीलदार ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार इस लगभग 40 एकड़ चारागाह की भूमि पर बृहद गौ आश्रय केंद्र बनाने के लिए कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिन लोगों ने इन भूमि पर पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया है, उन्हें भूमि से बेदखल करने की नोटिस दी जा रही है। साथ ही खाली कराई भूमि का स्पॉट मेमो बनाकर बीडीओ प्रणय कृष्ण के समक्ष ग्राम विकास अधिकारी तथा प्रधान को स्थानांतरित की जा रही है।
बीडीओ प्रणय कृष्ण ने बताया कि शासन के मंशानुरूप इस भूमि पर एक बृहद गौआश्रय केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसीलिए आज जेसीबी द्वारा खाली कराई गई भूमि पर पांच फुट गहरी खाई का निर्माण कराया जा रहा है। प्रथम चरण में चार एकड़ में पक्का गौ आश्रय केंद्र बनाया जाएगा, जिसकी लागत 35 से 40 लाख रुपए तक की आने की उम्मीद है । इसके बाद उच्चीकृत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शेष 36 एकड़ भूमि पर पशुओं के लिए चारे की खेती की जाएगी। इससे विकास खंड के समस्त गौशालाओं को हरे चारे की आपूर्ति की जाएगी।
किसानों को भी मिलेगी राहत
विदित हो कि निकट की दो बड़ी ग्राम सभाएं ऐली परसोली तथा सोनौली मोहम्मदपुर बाढ़ से प्रभावित रहती है। इससे वहां अब तक गौ आश्रय केंद्र नहीं बनाए जा सके हैं। यही कारण है कि यहां के किसानों को छुट्टा जानवरों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। चरागाह की भूमि खाली होने तथा गौ आश्रय केंद्र बनने की सूचना पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मौके पर एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल, डॉ सुमित वर्मा पशु चिकित्सक बेलसर, राजेंद्र कुमार सचिव उमरी, कानूनगो एके दुबे, लेखपाल विकास सिंह, रामेश्वर तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि समरजीत सिंह, मनीष सिंह, धर्मवीर सिंह, पारस सिंह रामबली यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


