विकास कुमार सोनी, गोंडा,(एआर लाइव न्यूज)। गोण्डा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस महकमे में सोमवार रात बड़ा फेरबदल किया है। पुलिस लाइन में रहे 43 उपनिरीक्षकों को थाने सहित अन्य जगहों पर तैनाती दी गई है। वहीं एक चौकी प्रभारी और तरबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक का भी तबादला किया गया है।
महेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज से चौकी प्रभारी पिपरा बाजार थाना खरगूपुर भेजा गया है। योगेश प्रताप सिंह को थाना तरबगंज से चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात 43 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया।
बिन मोहम्मद, सुभाष चंद्र मिश्रा, राजन सिंह व कागेश्वर चौधरी को रामजनक भारती व विजय बहादुर यादव को कोतवाली देहात, संतोष कुमार पाण्डेय को खरगूपुर, भगवान राव व त्रिगुणानंद त्रिपाठी को इटियाथोक थाने में तैनाती दी गई है। त्रिपुरारी ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, रामप्रताप यादव को मोतीगंज भेजा गया है।
रुदल प्रसाद दूबे, जय प्रकाश रॉय, रमाशंकर राय थाना धानेपुर भेजा गया है। विरेंद्र बहादुर राय, मिर्जा वहीदुद्दीन बेग, अनिल कुमार सिंह को करनैलगंज व मैनुद्दीन को कटरा बाजार में तैनात किया गया है । जगपति निवारी, राजनारायण सिंह, गुरारी सिंह को थाना परसपुर, सतेंद्र कुमार यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, रामसुमेर पाण्डेय को थाना कौड़िया भेजा गया है।
रामव्यास सिंह यादव को तरबगंज व संत राज यादव, रामअवतार यादव थाना वजीरगंज में नियुक्त किया गया है। रामभवन पासवान को एसएसआई वजीरगंज, राधेश्याम यादव को नवाबगंज, उमापति पाण्डेय को उमरीबेगमगंज थाना भेजा है। भरत सिंह राव, विरेंद्र कुमार पाण्डेय, अरविंद कुमार सिंह को मनकापुर में तैनाती दी गई है ।
अखिलेश कुमार शुक्ला को थाना छपिया व रमाकांत यादव और उमाशंकर सिंह को थाना खोड़ारे भेजा गया। अवधेश कुमार तिवारी को पेशी सीओ सिटी(पैरवी) , राममिलन यादव को पुलिस लाइन से पेशी सीओ तरबगं (पैरवी) पद तैनात किया गया है। देवेंद्र यादव को मानीटरिंग सेल, रामकिशोर प्रसाद को थाना एएचटीयू भेजा गया है। ऐसे ही उदय नारायण तिवारी को महिला व बाल सुरक्षा संगठन व बलवंत सिंह को चुनाव सेल में तैनाती दी गई है ।


