बीकानेर,(एआर लाइव न्यूज)। बीकानेर में इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान से आया एक कबूतर मिला है। कबूतर के पंख भीतरी हिस्से से रंगे हुए हैं और उन पर कुछ कोड वर्ड के साथ एक मुहर लगी हुई है। पुलिस ने कबूतर को कब्जे में लेकर खूफिया एजेंसियों को सूचना की है।
पुलिस ने बताया कि यह कबूतर सीमा से नजदीक भूरासर गांव स्थित एक ग्रामीण के घर बैठा था। ग्रामीण ने इस कबूतर को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खूफिया एजेंसी पड़ताल कर रही है कि कबूतर के पंख पर कोडवर्ड में लगी मोहर कोई जासूसी संदेश है या कुछ और। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं कि पाकिस्तान से जासूसी कबूतर को भारतीय सीमा के अंदर भेजा गया हो।




