एआर लाइव न्यूज। मध्यप्रदेश में शहडोल के जयसिंगनगर के बंसा गांव के जंगल में बुधवार को हाथियों के झुंड ने 3 ग्रामीणों को कुचल दिया। बंसा गांव में जंगली हाथियों के झुंड के मूवमेंट से आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों के झुंड के कुचले जाने से पिछले 2 दिनों में कुल 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि जंगल में हाथियों के झुंड का मूवमेंट होने से वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क किया था। इसके बावजूद बुधवार को एक परिवार के तीन सदस्यों महुआ के फूल लेने के लिए जंगल में चले गए। वहां जंगली हाथियों के झुंड से इनका आमना-सामना हुआ और हाथियों ने तीनों को कुचल कर मार दिया। एक दिन पहले ही इसी क्षेत्र में 2 ग्रामीणों की भी हाथी के कुचलने से मौत हुई थी।
हाथियों के झुंड के मूवमेंट पर वन विभाग बनाए हुए हैं निगरानी

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंसा वन क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के झुंड में 2 नर, मादा और हाथी के 3 बच्चे(cub) देखे गए हैं। वन विभाग की टीम इनके मूवमेंट पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। आस-पास के आबादी क्षेत्र और गांव में भी अलर्ट जारी किया हुआ है।




