मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन XE का पहला केस बुधवार को मुंबई में पाया गया है, वहीं एक केस कोरोना के कप्पा वैरिएंट का भी मिला है। ओमिक्रॉन एक्सई वैरिएंट ऑमिक्रॉन के BA.1 और BA.2 का हाईब्रिड स्ट्रेन है और ओमिक्रॉन के मुकाबले दस गुना ज्यादा संक्रामक है।
जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन एक्सई का पहला केस ब्रिटेन में मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर चेतावनी जारी की थी।
230 सैंपल की जांच हुई, 1 में एक्सई और 1 में मिला कप्पा वैरिएंट

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 230 संक्रमितों के नमूनों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच करवाई थी। इसमें 228 नमूनों में तो ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। वहीं एक सैंपल में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्सई मिला और एक सैंपल में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन एक्सई का देश में यह पहला केस मिला है।




