उदयपुर/गोगुंदा,(एआर लाइव न्यूज़)। उदयपुर की गोगुन्दा पुलिस ने हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा चूरा से भरी गाड़ी पकड़ी है। गाड़ी से 455 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। इस दौरान तस्करों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी हुई, हालांकि जब पुलिस लगातार तस्करों का पीछा करती रही तो तस्कर गाड़ी छोड़ भाग छूटे।
गोगुंदा प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. सुशील कुमार विश्नोई के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आज थाने में जॉइनिंग के बाद पहले दिन आईपीएस विश्नोई ने हाईवे पर नाकाबन्दी करवाई थी। सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी सब्जी से भरी एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने जैसे ही उसे चैकिंग के लिए रोका, चालक नाकाबंदी तोड़ कर गाड़ी भगाने लगा।
आईपीएस विश्नोई ने भी जाब्ते के साथ तस्करों का 5 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस को रोकने और बचने के लिए तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। लेकिन जब तस्करों ने देखा पुलिस लगातार पीछा कर रही है तो तस्कर पिकअप को सड़क किनारे छोड़ खेत और जंगलों में भाग गए। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।




