प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक जारी रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज़)। 29 जनवरी प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने रविवार का वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है।

गौरतलब है कि शनिवार को प्रदेश सरकार ने संशोधित गाइड लाइन्स जारी की थी। जिसके तहत 31 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही दुकानों और प्रतिष्ठानों का समय रात 10 बजे तक खुले रखने और स्कूल खोलने के बारे में दिशा निर्देश जारी किए थे। ये आदेश 31 जनवरी से लागू होने थे, ऐसे में 30 जनवरी रविवार के वीकेंड कर्फ्यू को लेकर लोगों में गफलत हो रही थी। जिसे सरकार ने आज नया आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है।



