जयपुर,(एआर लाइव न्यूज़)। प्रदेश में कोरोना के मामलों की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार रात संशोधित गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन 31 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। इसके तहत प्रदेश में रविवार का वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। हालांकि रात 11 बजे से सुबह 5 तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा।
जारी गाइडलाइन के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में निजी, सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं तक की शैक्षिक गतिविधियां 1 फरवरी से और कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षिक गतिविधियां 10 फरवरी से संचालित की जा सकेगी।
जुलूस, मेलों में 100 लोगों की अनुमति होगी
सार्वजनिक कार्यक्रमों, खेलकूद, जुलूस, मेलों में अब 100 लोगों तक की संख्या की अनुमति होगी। इस गाइडलाइन के तहत वैक्सीन की दोनो डोज लगाया जाना सुनिश्चित करना जरूरी होगा।



