उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान सहित उदयपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज बुधवार को उदयपुर जिले में 28 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिले में पांच महीने बाद संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। इसके अलावा पूर्व में संक्रमित हुए 2 नए मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की भी पुष्टि हुई है।
चिंताजनक बात यह भी है कि 28 संक्रमित शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हैं। 28 संक्रमितों में 19 मरीज शहरी क्षेत्र से हैं, इसमें 6 कोरोना वॉरियर हैं, 10 नए संक्रमित हैं और 3 संक्रमित क्लोज कॉन्टेक्ट के हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 9 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसमें 3 कोरोना वॉरियर, 5 नए संक्रमित और 1 मरीज क्लोज कॉन्टेक्ट से संक्रमित हुआ है। इससे जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 60 हो गयी है।




