एआर लाइव न्यूज। झारखंड के पाकुड़ जिले में बुधवार सुबह गैंस सिलेंडर से भरे ट्रक और बस की भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी, हादसे में 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कोहरे के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। दोनों वाहन में भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हादसा होने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस व प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस में फंसी सवारियों को निकालना शुरू कर दिया। पाकुड़ एसपी एचपी जनार्दन ने हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि रेस्क्यू कार्य जारी है।
बस काटकर निकालने पड़े शव और घायलों को बचाया

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और बस की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसा सुबह जिस समय हुआ, बस में बैठी ज्यादातर सवारियां सो रही थीं, ऐसे में किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बस में सवारियां बुरी तरह फंस गयीं। पुलिस टीम ने मशीन से बस के अंदर सीटें, खिड़कियां काटकर फंसी घायल सवारियों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पुलिस अब तक 15 लोगों के शव निकाल चुकी है।

पुलिस के अनुसार हादसा लिट्टीपाड़ा.अमरापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप हुआ है। सुबह कोहरा ज्यादा होने से विजीबिलिटी नहीं थी। ऐसे में ट्रक ड्राइवर को सामने से आ रही बस दिखाई नहीं दी और दोनों वाहन भिड़ गए। बस साहिबगंज से दुमका जा रही थी।


