जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 131 नए केस की पुष्टि हुई है। दूसरी लहर के उतार के बाद यह पहली बार है, जब एक दिन में राज्य में इतने केस आए हों।
वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 23 नए लोगों की पुष्टि हुई है, इससे राज्य में ऑमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या 69 हो गयी है, हालां कि इनमें 44 ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के 23 नए मामलों में अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2, अलवर में 1 और जोधपुर में 1 मरीज के ऑमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में कोरोना एक्टिव केस 537 हुए

राजस्थान में बुधवार को आए कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है।
बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के राज्य में सर्वाधिक जयपुर में 88, बीकानेर में 12, अलवर में 6, भीलवाड़ा में 4, सीकर में 4, अजमेर में 3, उदयपुर, कोटा और पाली में 2-2, सिरोही, चूरू, जोधपुर और भरतपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में अब तक कोरोना के कुल एक्टिव केस 500 से अधिक होकर 537 हो गए हैं।
उदयपुर में बुधवार को 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। दोनों ही केस नवरतन कॉम्पलैक्स बेदला रोड से हैं।




