उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। होटल एसोसिएशन उदयपुर के द्वि-वार्षिक चुनाव-2021 होटल ज्ञानगढ़ पंचवटी में संपादित हुए। चुनाव अधिकारी महेंद्र टाया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर धीरज दोषी विजयी रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुदर्शन देव सिंह कारोहि, उपाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल, विजयी रहे।
एग्जीक्यूटिव सदस्य पद पर जतिन श्रीमाली, रतन टांक, यशवर्धन सिंह राणावत, उषा शर्मा, विनीत दमानी, एवं वैभव धींग निर्वाचित हुए।

नव निर्वाचित अध्यक्ष धीरज दोषी ने होटल एसोसिएशन में सदस्य बढ़ा कर इसका दायरा बढ़ाने, एवं होटल होटल एसोसिएशन के नवीन कार्यालय निर्माण, होटल लाइसेंस से संबंधित समस्याओं का निराकरण आदि योजनाओं को अपनी भविष्य की कार्ययोजना में प्रमुखता से शामिल करने की बात कही।


