नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। दुनिया के विकसित देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि विकसित देशों की सरकारों की चिंता बढ गयी है। ब्रिटेन में गुरूवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 88 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अमेरिका में भी पिछले 7 दिनों में औसतन हर दिन 1 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं और औसतन 1288 लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है।
U.S और U.K जैसे विकसित देशों में ओमिक्रॉन के ये हालात देखने के बाद भारतवासियों को भी चेत जाने की जरूरत है। देशवासी ओमिक्रॉन को हल्के में न लें। एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ओमिक्रॉन को लेकर चिंता जाहिर की है और लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।
ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि महामारी शुरू होने के बाद से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा खतरा है। उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रिटेन में कुछ ही हफ्तों में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है।
अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने लोगों को चेताया

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक अमेरिका इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने लोगों को चेताया है कि इस सर्दी में ओमिक्रॉन से हालात गंभीर हो सकते हैं और मौत का खतरा बढ़ेगा। इसमें उन लोगों पर संकट ज्यादा है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है।


