उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने शुक्रवार को उदयपुर नगर निगम में प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए कार्यरत जेईएन (संविदाकर्मी) शिवम भट्ट को 2000 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जेईएन शिवम परिवादी से यह राशि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे की मौका रिपोर्ट बनाने और कोई आपत्ति नहीं करने की एवज में ले रहा था। जबकि जेईएन शिवम परिवादी से 1000 रूपए पूर्व में ही ले चुका था।
गौरतलब है कि शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने एक दिन पहले ही यूआईटी में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाकर कलेक्टर पर निशाना साधा था, आज भाजपा बोर्ड के नगर निगम में ही भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। वह भी उस अभियान में, जिसमें सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है।
एडि.एसपी उमेश ओझा ने बताया कि श्रीनाथ कॉलोनी गणेश नगर (पायड़ा, यूनिवर्सिटी रोड) निवासी शिवम भट्ट पुत्र हरीश भट्ट को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिवम भट्ट उदयपुर नगर निगम में जेईएन (संविदाकर्मी) है। इसे प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए पिछले दिनों नगर निगम में संविदा पर नियुक्त किया गया था।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया, तब ही ले लिए परिवादी से 1000 रूपए

एसीबी डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि परिवादी नीमचमाता स्कीम, देवाली निवासी लोकेश रेगर ने जेईएन शिवम भट्ट के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि परिवादी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा बनवाने के लिए नगर निगम में आवेदन किया है। भवन का मौका रिपोर्ट बनाने और कोई आपत्ति नहीं करने की एवज में नगर निगम का जेईएन उससे 3000 रूपए की रिश्वत मांग रहा है।
टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, इस दौरान ही आरोपी जेईएन शिवम भट्ट ने परिवादी से 1000 रूपए रिश्वत ली और अतिरिक्त 2000 रूपए की मांग की। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी टीम आज शुक्रवार को नगर निगम पहुंची। जैसे ही जेईएन शिवम भट्ट ने परिवादी लोकेश से रिश्वत के 2000 रूपए लिए, एसीबी ने उसे धरदबोचा।
कार्यवाही करने वाली टीम : यह कार्यवाही एसीबी डीएसपी हेरंब जोशी के नेतृत्व में निरीक्षक हरिशचन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल रमेश चन्द्र, मुनीर मोहम्मद, लाल सिंह, करण सिंह, कांस्टेबल मांगीलाल, टीकाराम और लक्ष्मण सिंह की टीम ने की है।


