उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तीन दिन लगातार रुक-रुक कर हुई बारिश से मदार छोटा तालाब भी छलक गया है। जबकि आवक तेज होने से उदयसागर के दोनों गेट शनिवार को आधा फीट से बढ़ाकर 5-5 फीट खोल दिये गए है। सीसारमा नदी 3 फीट चलने से पीछोला में भी आवक तेज हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 24 घण्टे में सर्वाधिक 125 मिलीमीटर (5 इंच) बारिश उदयपुर शहर में हुई है। शनिवार को भी उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उदयपुर में बेमौसम हुई बारिश से नवंबर महीने में इस प्रकार के नजारे पहली बार देखने को मिल रहे है।
मदार के दोनों तालाब पर चादर चलने से फतेहसागर और उदयसागर में आवक तेज हो गई है। फतेहसागर का गेज अभी 13 फीट के मुकाबले 12 फीट 4 इंच है। इसमे मदार नहर से आवक बनी हुई है। पीछोला आधा फीट ही खाली है। ऐसे में अब सीसारमा में पानी का बहाव तेज होता है, तो स्वरूपसागर पर फिर से चादर चल सकती है।
जरूरत पड़ने पर इसके गेट भी खोलने पड़ सकते है। उदयसागर के गेट 5-5 फीट खोलने से वल्लभनगर बांध में अच्छी आवक की उम्मीद बंधी है। उदयसागर के गेट शुक्रवार को आधा-आधा फीट खोले थे, लेकिन आयड़ नदी से आवक तेज होने से उदयसागर के गेट शनिवार सुबह 5-5 फीट खोलने पड़े।
सुबह 8 बजे तक 24 घण्टे में उदयपुर शहर में 125 मिलीमीटर(5 इंच) बारिश हुई है। इतनी बारिश मानूसन के दौरान भी एक साथ नहीं हुई। बड़गाँव में 92 मिमी, झाड़ोल 116, कोटडा 76, भींडर 21, गोगुन्दा 38, वल्लभनगर 30, मावली 70, उदयसागर 102 और अलसीगढ़ क्षेत्र में 98 मिमी बारिश हुई है।
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan AR Live News, Rajasthan…
एआर लाइव न्यूज। गुजरात सरकार की नई कैबिनेट ने शुक्रवार को शपथ ली। 25 विधायकों…
कांग्रेस के प्रमोद जैन लड़ रहे है उप चुनाव जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तमाम अटकलों को…
एआर लाइव न्यूज। हिन्दुस्तान जिंक ने ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग…
जयपुर,एआर लाइव न्यूज। उदयपुर सहित प्रदेश भर में दीपावली पर्व पर मिलावटी मावा, मिठाईयों सहित…
राज्य सरकार ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता: सरकार ने उच्चस्तरीय पांच सदस्यीय समिति गठित की…
This website uses cookies.