उदयपुर (ARLive news)। शारदीय नवरात्रि की गुरुवार से शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर मेवाड़ में भी सभी देवी दरबार सज चुके हैं। हालांकि कोरोना काल के चलते इस बार भी पंडालों में गरबा नृत्य की अनुमति नहीं होगी।
नवरात्रि पर्व को लेकर शहर में नीमचमाता मन्दिर,खिमजमाता, अम्बामाता मंदिर, करणी माता मन्दिर, आशापुरा माता मन्दिर, आवरी माता मन्दिर रेती स्टेण्ड, हाथीपोल में कालका माता, बेदला माता मंदिर, गींगला क्षेत्र में ईडाणा माता, जावर माईनस क्षेत्र में जावर माता, वल्लभनगर में ऊंठाला माता, झाड़ोल रोड पर सांडोल माता सहित सभी देवी मंदिरों पर देवी भक्तों ने सजावट की है।

गरबा की अनुमति नहीं : मन्दिर दर्शन करने जा सकतें
नवरात्रि पर आने वाली देवी भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिरों पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। एसपी डॉ राजीव पचार ने इसके आदेश जारी कर दिए है। एसपी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना काल को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसी भी धार्मिक स्थान पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकते तथा सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना एवं गरबा नृत्य के कार्यक्रम पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है। श्रद्धालु मन्दिर दर्शन करने आ जा सकते हैं।


