जयपुर,(ARLive news)। REET Exam 2021 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में संशोधन के लिए 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। हालां कि अभ्यर्थियों को प्रति संशोधन 300 रूपए शुल्क देना होगा।
इस संबंध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सूचना भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि राजस्थान में रीट एग्जाम 26 सितम्बर को 3993 सेंटर पर हुआ था।
जारी आदेशों के मुताबिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने के दौरान विषय सामाजिक विज्ञान या विज्ञान व गणित, जाति, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति में संशोधन का ऑनलाइन सशुल्क संशोधन का मौका दिया जा रहा है। प्रति त्रुटि शुल्क तीन सौ रुपए देय होगा, परन्तु वैवाहिक स्थिति विधवा किया जाना निशुल्क रहेगा। ऑफलाइन आवेदन सशुल्क भेजने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन करवाने की जरूरत नहीं है।