उदयपुर(ARLive News)। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उदयपुर जिले के वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले में धरियावद विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है।
मेवाड़ में रिक्त हुई इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होंगे। 11 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 2 नवम्बर को होगी।

नजरे वल्लभनगर सीट पर
कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन से वल्लभनगर और भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के निधन से धरियावद विधानसभा सीट रिक्त हुई है। उपचुनाव इन दोनों सीटों पर होने वाले है, लेकिन ज्यादातर लोगों की निगाहें वल्लभनगर सीट पर लगी हुई है। कारण यह कि यहां भाजपा और कांग्रेस के साथ ही पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर के नेतृत्व वाली जनता सेना भी चुनाव मैदान में उतर रहीं हैं।


