उदयपुर, (ARLive news)। उदयपुर सहित मेवाड़ में रुक रुक कर बारिश का क्रम रविवार को दिन भर बना रहा। बीती रात प्रतापगढ़ में 80 मिलीमीटर बारिश हुई। एक दिन पहले ही यहां 24 घण्टे में 100 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इधर मानसूनी सीजन में बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान “गुलाब” सक्रिय होने से तटीय इलाकों में चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान “गुलाब” (गुल-आब के रूप में उच्चारित) बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों में 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ा है। इसके असर से तटीय इलाकों में आज (26 सितंबर) मध्यरात्रि के आसपास अधिकतम 85 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर नहीं जाए।

मेवाड़ में एक दो जगह हो सकती तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से अगले दो दिन पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने व उदयपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
24 घण्टे में उदयपुर शहर 10, लसाडिया 70 मिलीमीटर बारिश
सुबह 8 बजे तक उदयपुर शहर में 10 मिलीमीटर, मदार 17,नाई 17, लसाडिया 70,कोटड़ा 61,मावली 40,भींडर 16, राजसमंद 42,नाथद्वारा 22 और रेलमगरा में 42 मिमी,प्रतापगढ़ के अरनोद में 53,धरियावद 46,नागलिया 43 मिमी बारिश होने से नदी नालों में बहाव तेज हो गया है। फतेहसागर और पीछोला में आवक बनी हुई है।


