उदयपुर(arlive news)। स्वरूपसागर (पीछोला) अब छलकने से 1/2 फीट दूर रह गया हैं। जबकि फतेहसागर का जलस्तर बढ़ते बढ़ते 10 फीट पर पहुँच गया है। मेवाड़ में रुक रुक कर बारिश का क्रम भी बना हुआ हैं।
सीसारमा नदी से पानी की आवक बनी रहने से पीछोला (स्वरूपसागर) का जलस्तर शनिवार को 11 फीट पूर्ण भराव स्तर के मुकाबले 10 फीट 6 इंच हो गया है। इसमें आवक अभी भी बनी हुई है। कैचमेंट से आवक ऐसे ही बनी रही और पहाड़ो में एक दो बार तेज बारिश और होने पर कभी भी स्वरूपसागर पर चादर चलती नजर आ सकती है।
फतेहसागर का गेज 13 फीट पूर्ण भराव स्तर के मुकाबले 10 फीट पर पहुँच गया हैं। इसमें भी आवक बनी हुई है। आवक बनी रहने से बांसवाड़ा के माही बांध के 4 गेट अभी भी खुले हुए है।

: प्रतापगढ़ में 100 मिमी बारिश मेवाड़ में रुक रुक कर बारिश का क्रम बना हुआ है। शनिवार को उदयपुर जिले सहित संभाग में कई जगह हल्की बारिश हुई। बबीती रात प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर 100 मिलीमीटर बारिश होने से नदी नालों में बहाव फिर तेज हो गया हैं। वल्लभनगर में 28 और झाड़ोल में 25 मिलीमीटर बारिश हुई।




